पत्नी गई सब्जी लेने और पति झूल गया फंदे पर

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शहर से सटे ग्राम सोनासांवरी में एक व्यक्ति ने उस वक्त फांसी लगा ली जब उसकी पत्नी सब्जी लेने बाज़ार गई थी। पति-पत्नी गांव में सब्जी बेचने का काम करते थे. प्राथमिक जांच में पता चला है कि पति दमे का मरीज था और अपनी बीमारी के चलते काफी परेशान रहता था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सोनासांवरी निवासी भागचंद साहू ने आज दोपहर में अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त उसकी पत्नी सब्जी लेने बाज़ार गई थी। दोनों गांव में ही सब्जी बेचने का काम करते हैं। शाम को करीब पांच बजे जब उसकी पत्नी बाजार से लौटी तो उसका पति फंदे पर लटका हुआ था। उसकी पत्नी ने पुलिस को बताया कि भागचंद को दमे की बीमारी थी और वह अक्सर अपनी बीमारी को लेकर परेशान रहा करता था। आशंका जतायी जा रही है कि उसी से परेशान होकर उसने यह कदम उठा लिया हो।

error: Content is protected !!