इटारसी। भगवान श्री झूलेलाल जन्मोत्सव चेटीचंड् पर्व के उपलक्ष्य में पूज्य पंचायत सिंधी समाज, भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा इटारसी ने परफेक्ट पेयर फैशन शो का आयोजन किया। यह कार्यक्रम केवल महिलाओं के लिए था।
इस अनूठे आयोजन में सास-बहू, देवरानी-जेठानी, ननद-भाभी, बहन-बहन जोड़ी बनाकर प्रस्तुति दी गयी। पहला पुरस्कार सिमरन रायचंदानी और अंकिता रायचंदानी, दूसरा पुरस्कार सिमरन गुरबानी और कोमल गुरबानी को मिला। कंपटीशन इतना कठिन था कि तीसरा पुरस्कार दो जोडिय़ां को देना पड़ा।
तीसरे पुरस्कार के विजेता रोमा चेलानी-कमल चेलानी और गीत संतानी तथा अलीशा संतानी को दिया। निर्णायक कमेटी की ऋषिका त्रिवेदी एवं आयुषी अग्रवाल ने निर्णय किया। उक्त जानकारी पूज्य पंचायत सिंधी समाज के प्रवक्ता नरेश गंगलानी द्वारा प्रदान की गई।