परशुराम जयंती में आने वाला है ये फिल्म कलाकार

परशुराम जयंती में आने वाला है ये फिल्म कलाकार

इटारसी। सर्व ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में मनायी जाने वाली भगवान परशुराम की जयंती पर इस बार फिल्म कलाकार यशपाल शर्मा के आने की उम्मीद है। आयोजन समिति की ओर से बताया गया है कि जयंती समारोह के अंतर्गत 27 अप्रैल गुरूवार को शाम 4 बजे से भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकलेगी। उसी दिन फ्रेन्ड्स स्कूल मैदान पर मुख्य समारोह होगा तथा यही भोजन प्रसादी भी होगी। समाज के अध्यक्ष पं. जितेन्द्र ओझा के अनुसार परशुराम जयंती उत्सव 23 अप्रैल से शुरु होगा और पांच दिन का होगा जिसमें समाज की महिलाओं, बच्चों की प्रतियोगिताएं चलेंगी। मुख्य समारोह में फिल्म अब तक छप्पन, राउडी राठौर, गंगाजल और सोनी टीवी के सीरियल नीली छतरी वाले में अभिनय करने वाले यशपाल शर्मा को आमंत्रित किया है जिनकी सहमति मिल चुकी है।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!