परिणाम घोषित : मुदिता पांडें रही टॉप पर
इटारसी। सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणामों में सेंट जोसफ कान्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। छात्रा मुदिता पांडे ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शाला में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं तेजस्वनी वर्मा ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया।
शाला प्राचार्य सिस्टर संध्या ने बताया कि इस वर्ष कक्षा 10वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शाला की 128 छात्राओं ने भाग लिया था। सभी छात्राएं सफल हुई है। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। शाला की जिन छात्राओं ने टाप किया है उनमें मुदिता पांडे 96.4 प्रतिशत, तेजस्वनी वर्मा 95 प्रतिशत, अनुष्का पटेल, 94.8 प्रतिशत, पूनम भार्गव 94.6 प्रतिशत, तारुशी खट्टर 94 प्रतिशत, सेजल जैन 93.8 प्रतिशत, खुशी चौकसे 93.6 प्रतिशत, रवलीन कौर 93.6, नेहल अग्रवाल 93.2 प्रतिशत, पर्ल पोपली 93.2 प्रतिशत प्रतिशत सहित शाला की 28 छात्राओं ने 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किये। कुल 121 छात्राओं ने परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की।
सिस्टर संध्या ने बताया कि शाला की कुछ छात्राओं ने कुछ विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये हैं। जिनमें अनुष्का पटेल गणित और सामाजिक विज्ञान, पूनम भार्गव गणित, आर्या मालाकार सामाजिक विज्ञान, अदिति चौरे ने भी सामाजिक विज्ञान विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये। इस प्रकार शाला का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
प्राचार्य सिस्टर संध्या ने सभी छात्राओं की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने शिक्षकों को भी शुभकामनाएं दी जिनके अथक प्रयासों से परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।