परिवार के सदस्यों में हुई मारपीट
इटारसी। रेलवे कालोनी नयायार्ड के डबल स्टोरी के पीछे एक परिवार के रिश्तेदारों में आपसी मारपीट की घटना के बाद मामला पुलिस थाने तक जा पहुंचा है। दरअसल, रिश्ते में जीजा-साले के बेटों ने ही दोनों की पिटाई कर दी। विवाद किसी वैवाहिक समारोह में जाने को लेकर हुआ बताया जा रहा है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नयायार्ड में रहने वाले 55 वर्षीय परसराम पिता किशोरीलाल भैसारे ने शिकायत दर्ज करायी है कि उसके पुत्र सुरेश, निवासी सी केबिन मेहरागांव और बंटी पिता प्रताप कुल्हारे निवासी सी केबिन मेहरागांव ने उसके साथ मारपीट की और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मामले में धारा 294, 323, 506 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
CATEGORIES Narmadanchal
TAGS Hot News