परिवार गया था सोमनाथ, चोरों ने कर दिया घर साफ

सूने आवास से उड़ाया छह लाख से अधिक का माल
इटारसी। शहर से सटे ग्राम सोनासांवरी में बनी कालोनी साईं फाच्र्यून सिटी में एक सरकारी शिक्षक के सूने आवास पर चोरों ने तालाब तोड़कर लाखों रुपए के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया है। घटना के वक्त शिक्षक का परिवार सोमनाथ गया हुआ था। 13 मई को पड़ोसियों ने घर के ताला टूटने की जानकारी दी थी। आकर देखा तो सोने-चांदी के जेवर नगदी सहित छह लाख से अधिक का माल चोर ले गये हैं।
सरकारी स्कूल में शिक्षक देवेंद्र पिता चुन्न्ीलाल खरे साईं फारच्यून सिटी सोनासांवरी में एमआईजी 266 में रहते हैं। चोरों ने उनके यहां ताला तोड़कर लाखों रुपए का माल उड़ा लिया है। श्री खरे 10 मई को बच्चों को लेकर जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस से सोमनाथ गया था। मकान के तीनों दरवाजों पर ताला लगा दिया था। 13 मई शाम 5 बजे उनको उनके पड़ोसी मनोज बरमकर ने फोन पर बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। जब वे वापस लौटे तो उनको चोरी गये सामान की जानकारी मिली। शिक्षक के अनुसार चोर उनके निवास से सोने का दो तोला का हार, 2 तोला की चार सोने की चूड़ी, सोने के कंगन दो तोला, तीन सोने के पेंडल और नगद चालीस हजार रुपए ले गये। इसके अलावा 56 हजार रुपए कीमत का सोने का मंगलसूत्र, साढ़े बारह हजार के सोने के तीस नग दाने, सोने की चेन 1 तोला, सोने की चेन छोटी आधा तोला, कान के दो सोने के 1 तोला, दो तोला झुमकी 60 हजार रुपए, सोने की कनचड़ी 1 तोला, झाला 1 तोला, मंगलसूत्र सोने की चेन सहित 2 तोला, अंगूठी सोने की 5 नग 1 तोला, पायल 5 जोड़ी कीमत लगभग 10 हजार रुपए, चांदी के बर्तन छोटे लगभग 2 हजार रुपए, बिछिया 8 जोड़ी 3 हजार रुपए, सोने का सिक्का 1 बड़ा, 1 छोटा वजन लगभग 9 ग्राम, कीमत 32 हजार, बिछिया 8 जोड़ी चांदी कीमत लगभग 3 हजार रुपए, बच्चों के मिनी बैंक सहित कुल 6,11,258 रुपए का माल उड़ा ले गये हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!