परिवार डेयरी का मामला : सत्यापन तिथि 2 दिन बढ़ी

इटारसी। परिवार डेयरी के निवेशकों की पॉलिसियों का आकलन एवं सत्यापन कार्य निवेशकों की मांग पर 2 दिन और बढ़ाने के आदेश एसडीओ राधेश्याम बघेल ने दिये हैं। अब 17 एवं 18 जुलाई को भी तहसील कार्यालय में परिवार डेयरी की पॉलिसियों का सत्यापन होगा। यह जानकारी निवेशकों के अधिवक्ता रमेश के.साहू ने दी। श्री साहू ने बताया कि अब तक 1200 से अधिक पॉलिसियों का सत्यापन किया जा चुका है जिसमें एक करोड़ से अधिक के दावे सामने आये हंै। ग्रामीण क्षेत्रों में देरी से जानकारी लगने और बरसात के मौसम को देखते हुए कई छोटे-छोटे निवेशक छूट गये हंै इस आशय का निवेदन एसडीएम से किया और उन्होंने स्वीकार कर 17-18 जुलाई 2018 को पुन: सत्यापन की स्वीकृति दे दी है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर प्रियंकादास के आदेश पर परिवार डेयरी के निवेशकों का सत्यापन किया जा रहा है जिसके लिये एनके शर्मा तहसीलदार को अधिकृत किया है। सैकड़ों की संख्या में ऐसे निवेशक सामने आये हैं जिन्होंने पिछले वर्ष ग्वालियर में पॉलिसियां जमा करा दी थी उन्हें नंबर भी दे दिये थे परन्तु चार-पांच चक्कर लगाने के बाद भी दस हजार रुपये की राशि का भुगतान नहीं हुआ है उनका कहना है कि मिलने वाली राशि तो हमने ग्वालियर आने-जाने में खर्च कर दी है इसलिये अब कलेक्टर होशंगाबाद में कैंप लगवाकर राशि का वितरण कराये।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: