परेश अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल चयन समिति के सदस्य बने

इटारसी। मप्र के खजुराहो में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय फि़ल्म समारोह के लिए नगर के निवासी परेश मसीह लगातार तीसरे वर्ष भी सदस्य बनाये गए। खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फि़ल्म समारोह अध्यक्ष संस्थापक और आयोजक राजा बुंदेला ने होशंगाबाद के फि़ल्म निर्देशक परेश मसीह को अपनी टीम में शामिल किया है।
गौरतलब रहे कि खजुराहो अंतराष्ट्रीय फि़ल्म समारोह प्रदेश का सबसे बड़ा फि़ल्म समारोह है जिसमें देश-विदेश से कई फिल्में शामिल होती हैं। देश के कई जाने-माने फि़ल्मकार इसमें शामिल होते हैं। यह आयोजन 17 से 23 दिसंबर तक खजुराहो में होने है। यह फि़ल्म समारोह प्रदेश के फिल्मकारों के लिए बड़ा मंच है, जहां हर फिल्म का प्रदर्शन और हर छोटे और बड़े फिल्मकारों और नए फि़ल्म निर्माताओं को भी स्थान दिया जाता है। इस आयोजन में डॉक्यूमेंट्री फि़ल्म, शार्ट फि़ल्म आदि शामिल की जाती है। इस आयोजन में सामान्य नागरिक भी हिस्सा ले सकते हैं। यदि आपके पास कोई छोटी सी भी फि़ल्म है, उसे शामिल कर प्रदर्शित किया जाता है।
इस वर्ष भी कई फिल्मों का प्रदर्शन इस समारोह में किया जा रहा है। 1 दिसंबर तक अपनी फिल्मों को फेस्टिवल में भेज सकते हैं। इस आयोजन में देश के जाने माने फिल्म अभिनेता, निर्देशक, निर्माता 17 से 23 दिसंबर तक खजुराहो में शामिल होंगे। निर्देशक परेश मसीह की भी 2 शार्ट फिल्मों का प्रदर्शन होगा जिसमें स्थानीय कलाकारों ने हिस्सा लिया है। यह मंच हर कलाकार को जगह देता है। समारोह के संस्थापक राजा बुंदेला का मानना है कि आज छोटे और उभरते फिल्मकारों के लिए फि़ल्म प्रदर्शन के लिए स्थान नहीं है, परन्तु खजुराहो फि़ल्म फेस्टिवल सबको सम्मान और स्थान देता है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: