होशंगाबाद। गुरुवार को तड़के श्रीधाम एक्सप्रेस में महिला से पर्स छीनकर भाग रहे युवक की यात्रियों और सफाई कर्मियों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी और जीआरपी को सौंप दिया। जीआरपी ने मामले में समझौता होने पर सबको छोड़ दिया है। घटना होशंगाबाद रेलवे स्टेशन की है।
नई दिल्ली से जबलपुर जा रही श्रीधाम एक्सप्रेस के कोच एस-7 में यात्रा कर रहे होशंगाबाद निवासी शैलेन्द्र पांडे की पत्नी का पर्स छीनकर भो रहे उत्तरप्रदेश की बस्ती का निवासी युवक शिवनंदन गिरि को शोर मचने पर वहां से गुजर रहे सफाईकर्मी बबलू ने धर दबोचा। इसके बाद उस युवक की जमकर धुनाई कर जीआरपी को सौंप दिया। यहां जीआरपी के प्रधान आरक्षक ने उसे पूछताछ की और फिर फरियादी शैलेन्द्र पांडे ने पर्स मिल जाने से शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया। चौकी प्रभारी हेमराज कुमरे ने बताया कि युवक को इटारसी में उतरना था। हड़बड़ी में वह यहां उतर रहा था। सभी लोगों ने उसे चोर समझ लिया। हालांकि बाद में दोनों बसों में समझौता हो गया है।
पर्स छीनकर भागते युवक की पिटाई
For Feedback - info[@]narmadanchal.com








