
पशुपतिनाथ मंदिर और नशा मुक्ति केन्द्र ने बांटी खिचड़ी
इटारसी। पशुपतिनाथ धाम समिति और लक्ष्य नशा मुक्ति केन्द्र के संयुक्त प्रयास से शहर के लगभग पांच सौ लोगों को विभिन्न स्थानों पर जाकर खिचड़ी वितरण किया। इनका यह प्रयास आगामी 21 दिनों तक जारी रहेगा।
दोनों समितियों की टीम में शामिल पशुपतिनाथ धाम के अध्यक्ष मेहरबान सिंह चौहान और लक्ष्य नशा मुक्ति केन्द्र के संचालक अमितेश मालवीय, पायल मालवीय, पप्पू पटेल, राकेश बौरासी, आयुष लाला, सचिन जैन और साथियों ने गुरुद्वारे के सामने, रेलवे स्टेशन के सामने, सरकारी अस्पताल, ओझा बस्ती, जयस्तंभ चौक के पास, मालगोदाम में लोगों को खिचड़ी वितरित की। इस दौरान सभी के सेनेटाइजर से हाथ साफ कराये और कोरोना से बचाव के उपाये बताये।