इटारसी। पासी समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन 23 मार्च को पासी समाज महासंघ के तत्वावधान में स्व. ईश्वरदास रोहाणी सामुदायिक भवन कटंगा में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में दो कन्याओं का विवाह भी होगा।
समाज के डॉ. ऋषि बावरिया, तोताराम बावरिया, धनराज बावरिया, जगमोहन, श्याम सुंदर बावरिया, कन्हैया पासी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कारागार मंत्री यूपी सरकार सुरेश राही होंगे।
अध्यक्षता सांसद आशीष दुबे करेंगे और विधायक अशोक रोहाणी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर जितेन्द्र वर्मा, आरके पासी, विजय पासी, धर्मेन्द्र बावरिया, संजय बावरिया, उर्मिला बावरिया, सीमा पासी आदि उपस्थित रहेंगे।