
पहली एक्टिविटी वृक्षारोपण (Plantation) हुई संपन्न
इटारसी। लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन (Lions Club Itarsi Sudarshan) ने क्लब की पहली एक्टिविटी वृक्षारोपण (Plantation), सोशल डिस्टेंस (Social distance) के नियम को मानते हुए जीनियस प्लेनेट स्कूल में चार चार लोगों की टोली बनाकर संपन्न किया। इस मौके पर अध्यक्ष ला सर्वजीत सिंह सैनी (L Sarvjeet Singh) ने बताया कि हमने फलों के पौधे लगाए हैं और यह सुनिश्चित किया है कि इनकी देखभाल अच्छे से की जाए। आज हुई एक्टिविटी वृक्षारोपण (Plantation)की रिपोर्ट डिस्ट्रिक्ट लेवल पर की जाएगी।
इस एक्टिविटी में जीनियस प्लेनेट शाला के डायरेक्टर जाफर सिद्दीकी, श्रीमती मनीता सिद्दीकी एवं शाला प्रिंसिपल विशाल शुक्ला के साथ ही क्लब के ओर से सचिव ला निहारिका मालवीय कोषाध्यक्ष ला चंद्रशेखर दास महंत, डीसी पर्यावरण लायन बीवीआर गांधी एवं जोन चेयर पर्सन के रूप में ला अयूब खान, ला धर्मवीर सैनी, ला रहीस जुनेजा, ला नीलम गांधी, ला अंजना तिवारी, ला मनोज गुप्ता,ला राजेश गुप्ता, ला विनोद चौरे, ला इदरीश खान, ला मनीषा गुप्ता, ला अनीता राठौर, ला जयश्री महंत, ला जीत सैनी ने उपस्थित होकर इसे संपन्न किया।