पहल : खुला-खुला सा दिखने लगा महात्मा गांधी मार्ग
इटारसी। नवागत टीआई ने अपनी योजना के अनुसार शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार शुरु कर दिया है। बिगड़ैल यातायात व्यवस्था और अतिक्रमण हटाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। चार्ज लेने के साथ ही अपराधों की रोकथाम के अलावा ये दो प्राथमिकताएं उन्होंने बतायी थीं। गुरुवार से टीआई आरएस चौहान ने शहर की बिगड़ैल ट्रेफिक व्यवस्था में सुधार की पहल की है।
वर्षों बाद किसी पुलिस अधिकारी ने शहर की ट्रैफिक समस्या को अपनी प्राथमिकता में लिया है। इनसे पहले के अफसरों ने इस व्यवस्था में सुधार की पहल नहीं की थी। अब तक यह जिम्मेदारी ट्रेफिक के चार जवानों के भरोसे ही रहती थी। अफसर यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी से बचते थे और नगर पालिका, राजस्व और यातायात विभाग के बीच ही जिम्मेदारी टालने की होड़ रहती थी। गुरूवार सुबह से नए टीआई ने इस व्यवस्था में सुधार की पहल करते हुए शहर के हृदयस्थल जयस्तंभ रोड से सुधार प्रारंभ किया। सुबह जब बाजार आने वाले पहुंचे तो यहां का नजारा बदला हुआ था। पूरे जयस्तंभ रोड पर आरएमएस तिराहे तक बीच सड़क पर स्टॉपर लगाए गए हैं और हर रोज की तरह यहां दोपहिया वाहनों की कतार नहीं थी। बुधवार रात को करीब 10: 30 बजे तक टीआई स्वयं आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के साथ बाजार में घूमे और वाहनों को साइड कराया।
पहले दिखाएंगे गांधीगिरी
टीआई श्री चौहान की योजना है कि शहर में बढ़ते ट्रैफिक न्यूसेंस को ठीक कर आम जनता से संवाद बनाने पहले पुलिस गांधीगिरी दिखाएगी। टीआई चौहान ने बताया कि हम शाम को बाजार में घूमकर नियम तोडऩे वालों को पहले गुलाब का फूल देंगे, इसके बाद जुर्माना किया जाएगा। नयी व्यवस्था के अंतर्गत बाजार में घुसपैठ करने वाले सवारी ऑटो के लिए रेलवे स्टेशन, गुरूद्वारा एवं एक अन्य जगह स्टैंड बनेंगे जहां 10-10 ऑटो खड़े होंगे, इन्हें यहीं सवारी लेना और छोडऩा होगा। जयस्तंभ रोड, द्वारकाधीश मंदिर रोड, फल बाजार एवं कपड़ा बाजार नो पार्किंग जोन हो सकता है। इन जगहों पर चार पहिया वाहन एवं बाइक का प्रवेश प्रतिबंधित होगा। बाजार आने वाले लोगों को नीमवाड़ा, पहली लाइन में कहीं जगह तय की जाएगी। दुकानदारों को हद में सामान रखने को कहा जाएगा, व्यापारियों के वाहनों को भी बाजार से दूर रखने को कहा जाएगा। टीआई का कहना है कि थाने में बल की कमी है, इसके बावजूद हम मनोबल से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारेंगे। इसके बाद अपराधियों पर शिकंजा कसा जाएगा। बाजार में 10 ऑटो के दो स्टॉप बना रहे हैं। मुख्य बाजार को नो पार्किंग जोन बनाया जाएगा। व्यवस्था सुधारने के लिए यह बेहद जरूरी है। पहले समझाईश दी जाएगी इसके बाद जुर्माने एवं जब्ती की कार्रवाई होगी।
बीट सिस्टम में भी सुधार की जरूरत
टीआई ने प्राथमिकता यातायात और अतिक्रमण को दी है, लेकिन अपराधों पर अंकुश लगाना भी जरूरी है। पुलिस का बीट सिस्टम ध्वस्त हो चुका है। गश्त में गंभीरता नहीं है इससे चोरियां काफी बढ़ी है। खासकर पुरानी इटारसी, चयन कालोनी, बारह बंगला क्षेत्र में अपराध बढ़े हंै। यहां के बीट प्रभारी को चुस्त करने की जरूरत है। अपराध बढ़े तो बीट प्रभारियों का जिम्मा होना चाहिए, लेकिन ज्यादातर बीट प्रभारी आम जनता से प्रभारी कभी संवाद नहीं करते।
इनका कहना है…!
हम शाम को बाजार में घूमकर नियम तोड़ने वालों को गुलाब का फूल देकर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार का प्रयास करेंगे और इसके बावजूद लोग नहीं माने तो फिर जुर्माना किया जाएगा। नयी व्यवस्था के अंतर्गत बाजार में घुसपैठ करने वाले सवारी ऑटो के लिए रेलवे स्टेशन, गुरूद्वारा एवं एक अन्य जगह स्टैंड बनेंगे जहां 10-10 ऑटो खड़े होंगे, इन्हें यहीं सवारी लेना और छोड़ना होगा। जयस्तंभ रोड, द्वारकाधीश मंदिर रोड, फल बाजार एवं कपड़ा बाजार नो पार्किंग जोन बनाया जा सकता है। इन जगहों पर चार पहिया वाहन एवं बाइक का प्रवेश प्रतिबंधित होगा।
आरएस चौहान, टीआई