पच्चीस किलो आटा, 650 में बेच रहे थे, दुकान सील

पच्चीस किलो आटा, 650 में बेच रहे थे, दुकान सील

इटारसी। खाद्य एवं औषधि विभाग ने सोमवार को यहां आठवी लाइन में एक दुकान में प्रिंट रेट से अधिक पर सामग्री बेचने की शिकायत के बाद जांच की और शिकायत सही पायी जाने पर दो दिन के लिए दुकान सील कर दी है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवराज पावक और लीना नायक ने सुबह इटारसी पहुंचकर उक्त दुकान पर जाकर जांच की और शिकायत सही मिलने पर दुकान सील की।
सोमवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन की दो सदस्यीय टीम ने इटारसी में 10 किराना दुकान, दो मेडिकल स्टोर पर जांच की। फूड सेफ्टी आफिसर शिवराज पावक के अनुसार आठवी लाइन स्थित गोविन्दा किराना के अलावा अन्य किसी दुकान पर अनियमितता नहीं मिली है। गोविन्दा किराना दुकान पर संचालक शंकरलाल लालवानी द्वारा 25 किलो के आटे के पैकेट को 550 रुपए के स्थान पर 650 रुपए में बेचा जा रहा था। यहां पंचनामा की कार्रवाई की गई और दुकान दो दिन के लिए बंद कर दी। श्री पावक ने बताया कि शहर में अति आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के अलावा भी अन्य दुकानें खुली मिलीं जिनको बंद कराया। पान मसाला की दुकान की जरूरत नहीं है, फिर भी वह खुली थी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!