पार्थो सरोथी का सरोद वादन 23 एवं 24 को
इटारसी। स्पिक मैके चैप्टर इटारसी द्वारा नगर की चार शैक्षणिक संस्थाओं में अंतर्राष्ट्रीय सरोद वादक कलाकार पार्थो सरोथी का सरोद वादन एवं तबले पर आशीष पाल के साथ का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जा रहा है। उपरोक्त जानकारी देते हुए समन्वयक सुनील बाजपाई ने बताया कि 23 जुलाई को 11 बजे गुरुनानक पब्लिक स्कूल, 1 बजे प्रज्ञान हायर सेकंडरी स्कूल सनखेड़ा रोड एवं 24 जुलाई को 11 बजे जीनयस प्लानेट पब्लिक स्कूल एवं 2 बजे टैगोर स्कूल कमला नेहरू पार्क के पास आयोजित किया है। सभी संगीत प्रेमियो से अनुरोध की शहर में होने वाले इस आयोजन में शामिल होकर सरोद वादन का आनंद लें।