पार्षद ने मांगी, प्रधानमन्त्री आवास योजना भूमिपूजन की जानकारी

इटारसी। शहर के वार्ड 8 बंगलिया क्षेत्र की पार्षद प्रियंका चौहान ने 7 जुलाई को संभावित आज़ाद नगर में प्रधानमन्त्री आवास योजना के भूमिपूजन संबंधी जानकारी सीएमओ को दिए एक पत्र में मांगी है। उन्होंने सीएमओ से पत्राचार कर पूछा है कि ऐसे स्थान पर किस वर्ग एलआईजी/ईडब्ल्यूएस के निवास स्थान का निर्माण होना प्रस्तावित है। ऐसे स्थान हेतु मूल प्रस्तावित योजना में क्या कोई परिवर्तन किया है? यदि हां तो क्या परिवर्तन किया गया है?
उन्होंने पूछा है कि ऐसा परिवर्तन क्यों किया है तथा ऐसे परिवर्तन की जिला,राज्य एवं केंद्रीय स्वीकृतियां किस माध्यम से कब-कब प्राप्त की गयी हैं? बिना सक्षम स्वीकृति के परिवर्तित योजना पर कार्य प्रारंभ करना अवैधानिक होगा। साथ ही ईडब्ल्यूएस एवं एलआईजी वर्ग हेतु केंद्रीय मंशा के विपरीत अलग-अलग स्थानों पर आवास निर्माण करना व्यक्तियों और आवासीय क्षेत्र को आय के आधार पर बांटना होगा।
श्रीमती चौहान ने बताया कि उन्होंने पहले भी पत्राचार कर आजाद नगर में पीएम आवास योजना में किये जा रहे परिवर्तन को लेकर आपत्ति जताकर जानकारी मांगी थी जो आज दिनांक तक दी नहीं गई। पार्षद का कहना है कि अधूरी जल आवर्धन योजना का लोकार्पण कर नगर पालिका पहले भी नगरीय प्रशासन मंत्री माया सिंह के साथ ही शहर की जनता से मजाक कर चुकी है, हम ये नहीं चाहते की नगरपालिका मुख्यमंत्री को भ्रमित करते हुए आजाद नगर में पीएम आवास योजना का ई भूमिपूजन करायें और बाद में हमारे मुख्यमंत्री विवादों में आएं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: