पावर इंजीनियर्स एंड इंप्लाइज एसोसिएशन ने बनायी आंदोलन की रूपरेखा
प्रमोद गुप्ता, सारणी
सारनी। होटल मयूर में अध्यक्ष कुलदीप सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में हुई बैठक में संघ के महासचिव अजय कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष पंकज गजभिए, संगठन सचिव वीर बहादुर कश्यप, संयुक्त सचिव अजीत सिंह बघेल एवं अमरनाथ सदाफल, प्रचार सचिव सुनील सरयाम, सहित समस्त विद्युत कंपनियों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में मध्यप्रदेश की समस्त विद्युत कंपनियों के कार्मिकों की समस्याओं पर चर्चा कर एजेंडा तैयार किए।
संगठन ने एजेंडे में मध्य प्रदेश की विद्युत कंपनी में सातवें वेतनमान 1 जनवरी 2016 से लागू करने, मध्य प्रदेश की विद्युत कंपनियों में कंपनी द्वारा नियुक्त विद्युत कर्मियों को सातवें वेतनमान की विसंगतियों को दूर करने, मध्य प्रदेश की विद्युत कंपनियों द्वारा नियुक्त विद्युत कर्मियों को भी 50 प्रतिशत इलेक्ट्रिसिटी रिपीट देने, विद्युत कंपनियों द्वारा नियुक्त उच्च शिक्षा बीबी टेक एएमआईई डिप्लोमा प्राप्त कनिष्ठ अभियंताओं तथा संयंत्र सहायकों परीक्षण सहायक समकक्ष को मंडल कंपनी नियम अनुसार सहायक अभियंता तथा कनिष्ठ अभियंता के पद पर नियुक्ति, विद्युत कंपनियों में रिंग बेनिफिट्स पूर्ण निरीक्षण के आदेश अविलंब प्रसारित करने, विद्युत कंपनियों में शासकीय अवकाश के दिन अथवा 8 घंटे से अधिक कार्य करने पर विद्युत कर्मियों को अतिरिक्त भत्ता, विद्युत वितरण कंपनियों में राजस्व वसूली के दौरान वितरण केंद्र इत्यादि पर विभिन्न सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने तथा तीनों वितरण कंपनियों में नियमित लाइनमैन परीक्षण सहायक लाइन अटेंडेंट समकक्ष की भर्ती की मांग की।
बैठक में बताया कि संगठन द्वारा विगत वर्षों से लगातार पत्राचार एवं बातचीत के माध्यम से उपरोक्त मांगों को कंपनी प्रबंधन तथा प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत करने संगठन द्वारा विगत वर्ष से लगातार पत्राचार एवं बातचीत के माध्यम से उपरोक्त मांगों को कंपनी प्रबंधन तथा प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत करने बावजूद दिन का निराकरण नहीं किया जा रहा है अत: बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि रुक-रुक के झंडे के साथ संगठन संपूर्ण प्रदेश में कार्यकर्ता सम्मेलन तथा आम सभा कराएगा एवं माननी उर्जा मंत्री जी को पत्र भी प्रेषित किया जाएगा जाएगा तथा उपरोक्त मांगों का निराकरण ना होने की स्थिति में पूरे प्रदेश में पावर इंजीनियर्स एंड एंप्लाइज एसोसिएशन के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।