पिछले वर्ष से दो सौ एमएम कम हुई है वर्षा

इटारसी। जिले में पिछले वर्ष से अब तक 230.7 मिमी वर्षा कम हुई है। समय पर मानसून आने के बावजूद अचानक मौसम में बदलाव आया और होशंगाबाद जिले में पानी अपेक्षाकृत कम बरसा। पिछले वर्ष जहां मानसूनी सीजन में 6 अगस्त तक 660.2 मिमी वर्षा हुई थी, इस वर्ष यह केवल 429.5 मिमी ही हुई है।
जिले में अभी तक यानी, 1 जून से 6 अगस्त को प्रात: 8 बजे तक 429.5 मिमी औसत वर्षा हुई है, जबकि इसी अवधि में गत वर्ष 660.2 मिमी वर्षा हुई थी। पिछले 24 घंटे में 36.5 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से 6 अगस्त 2020 तक तहसील होशंगाबाद में 536.5 मिमी, सिवनीमालवा में 414.2, इटारसी में 486.2, बाबई में 329.0, सोहागपुर में 427.4 पिपरिया में 433.0, बनखेड़ी में 450.4, डोलरिया में 227.8 एवं पचमढ़ी में 560.6 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। जिले की सामान्य औसत वर्षा 1311.7 मिमी है। गत वर्ष 1 जून से 15 अक्टूबर तक जिले में कुल 1776.1 मिलीमीटर वर्षा हुई थी।
जलस्तर भी काफी नीचे
उल्लेखनीय है कि नर्मदा नदी के सेठानी घाट का एलार्म स्तर 964 फीट है और खतरे का जल स्तर 967 फीट है। आज की स्थिति में सेठानी घाट का जल स्तर 934.50 फीट है, तवा जलाशय का जल स्तर 1130.90 फीट है, बरगी जलाशय का जल स्तर 415.30 मीटर है तथा बारना जलाशय का जल स्तर 344.88 मीटर है। सेठानी घाट का अधिकतम जल स्तर 967 फीट है, तवा जलाशय का 1166 फीट है, बरगी जलाशय का अधिकतम जल स्तर 422.76 मीटर तथा बारना जलाशय का अधिकतम जल स्तर 348.55 मीटर है।