पीआईसी ने स्वतंत्रता दिवस के लिए दी वित्तीय स्वीकृति
इटारसी। नगरपालिका में अध्यक्षीय परिषद की बैठक नगरपालिका अध्यक्ष सुधा अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नगरपालिका द्वारा 15 अगस्त के कार्यक्रम को मनाने के लिए 4 लाख रुपए खर्च करने की स्वीकृति प्रदान की। इसके अलावा सितम्बर माह में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम देशज के लिए 5 लाख रुपए का फंड स्वीकृत हुआ है।
अध्यक्षीय परिषद ने शहर के अंदर करीब 40 लाख रुपए से सड़क व नालियों के निर्माण कराने के प्रस्ताव पारित किये हंै। बैठक में सफाई कार्य के लिए अकुशल श्रमिक 15 जुलाई से 12 सप्ताह तक रखने पर स्वीकृति के अलावा सफाई के लिए 10 वाहन चालक कुशल, अर्धकुशल श्रमिक 16 जुलाई से साप्ताहिक मस्टर पर रखने की स्वीकृति हुई है। तीन अनुकंपा नियुक्ति की भी पीआईसी ने मंजूरी दी है। पीआईसी की बैठक में सीएमओ हरिओम वर्मा, सभापति भरत वर्मा, जसवीर सिंह छाबड़ा सहित अन्य सभापति एवं अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।