पीले चावल डालकर मुख्यमंत्री की सभा का न्यौता
इटारसी। आगामी 9 जून शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के होशंगाबाद आगमन की तैयारी जोरों पर है। आज नगर महिला मोर्चा ने वार्डों में जाकर महिलाओं से संपर्क किया तथा पीले चावल डालकर मुख्यमंत्री की सभा में आने का न्यौता दिया। वार्ड 16 में अध्यक्ष आज भारती पांडे के साथ नगर महामंत्री ममता मालवीय, वार्ड 9 की अध्यक्ष अनिता सैनी, बूथ अध्यक्ष मुमताज बी, रंजना गुप्ता, अंजु तोमर, राखी श्रीवास्तव, मंजू बाथरी, इंजु सिंग सहित अनेक महिलाओं ने वार्ड में घूमकर न्यौता दिया।
CATEGORIES Narmadanchal
TAGS Hot News