पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया

पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया

होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरूष एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान जिले के सभी 20 मंडलो केन्द्रों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। होशंगाबाद में रामजी बाबा की समाधि के सामने स्थित पं दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। डॉ शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब कार्यकर्ताओं को पं दीनदयाल जी के बताए हुए मार्ग पर चलते हुए संगठन और समाज के उत्थान के लिए कार्य करना है। भाजपा के जिला अघ्यक्ष हरिशंकर जायसवाल बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर जिले के सभी 20 मंडलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने समर्पण कर आजीवन सहयोग निधी के कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा, शम्भू सोनकिया, सुनील कुमार राठौर, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोहर बड़ानी, पीयूष शर्मा, हंस राय, दिनेश तिवारी, माया नारोलिया, लोकेश तिवारी, अनुराग तिवारी, मनीष परदेशी, रजनी यादव, संजीव मालवीय, संध्या थापक, रिंकू जायसवाल, मुकेश नागर, वीपी सोनी, जीतू तिवारी, राजीव श्रोती, जयबाला निगम, माया केवट राहुल टहलानी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अनुराग तिवारी ने किया, आभार मनीष परदेशी ने व्यक्त किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!