इटारसी। अब पुरानी इटारसी (Old Itarsi) से कोरोना की वापसी हुई है। यहां के वार्ड नंबर पांच में रहने वाले एक 55 वर्षीय व्यक्ति की एम्स (Aims) में हुई जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Positive) आयी है। कोरोना पॉजिटिव हार्ट के मरीज हैं और पहले भी उनको अटैक ( Heart Attack) आ चुका है। एसडीएम सतीश राय (SDM Itarsi Satish Rai) ने बताया कि 30 जून को मरीज एम्स भोपाल (Aims, Bhopal) में भर्ती हुआ था और उसका कोरोना सेंपल ( Corona Sample) लिया था। आज 3 जुलाई को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Positive) आयी है। आज ही उसका बेटा भी इटारसी से एम्स गया है अपने पिता के पास। एम्स में पत्नी और कजिन का भी सेंपल लिया है। पुरानी इटारसी निवासी निवासी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एसडीएम सतीश राय (SDM Itarsi Satish Rai) उसके निवास स्थान के पास पहुंचे हैं। नगर पालिका को भी पूरे क्षेत्र में सेनेटाइजर (Sensitize) के छिड़काव के निर्देश दिये हैं।