पुलिस जांच में ओवरब्रिज से कार में मिली चांदी
इटारसी। सिटी पुलिस ने अभी कुछ देर पूर्व ओवरब्रिज पर चैकिंग के दौरान एक कार से 32 किलो चांदी जब्त की है। हालांकि अभी पुलिस ने इसके वजन की पुष्टि नहीं की है। बताया जाता है कि इटारसी के दो सराफा व्यापारी दीपक सोनी और आनंद सोनी भौंरा बाजार में व्यापार के उद्देश्य से गए थे।
चुनाव आचार संहिता के तहत पुलिस लगातार वाहन चैकिंग कर रही है और उसी के अंतर्गत पुलिस ने यह कार्रवाई की है। अभी थाने में उडऩ दस्ता आया है जो जांच कर रहा है और चांदी का वजन किया जाएगा। सुबह तक मामले में खुलासा होने की उम्मीद है। टीआई विक्रम रजक ने बताया कि जांच के दौरान चांदी मिली है। फिलहाल जांच की जा रही है। बता दें कि उपनिरीक्षक अनूप बघेल ने कार क्रमांक एमपी 05 सीए 9754 से चांदी बरामद की है। सूत्र बताते हैं कि दोनों के पास चांदी से संबंधित दस्तावेज हैं।
CATEGORIES Narmadanchal