पुलिस ने किया पैदल मार्च, दी समझाईश

Manju Thakur

Dr RB Agrawal

पिपरिया। उपनिरीक्षक शिल्पा कौरव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक उईके साहब, पीएसआई गिलदारसिंह, सुरेश चौहान, एएसआई मालवीय, हैड कांस्टेबल कल्लू सिंह, आरक्षक उपेंद्र दुबे, नरेश मलिक, विनोद नागर, प्रकाश चौहान, सतीश, कृष्णकुमार ठाकुर, रोहित वर्मा, साहिब राव एवं महिला आरक्षक अरुणा की टीम द्वारा शहर में पैदल मार्च निकाला गया। जो शहर के प्रमुख मार्गों सांडिया रोड, शोभापुर रोड, रेलवे गेट, रेलवे स्टेशन क्षेत्र, पुराना गल्ला मंडी बाजार, नयी सब्जी मंडी, अब्दुल्ला मार्केट, बस स्टैंड पर जाकर ऑटो चालकों को, बस चालको को सुरक्षित यातायात की समझाइश दी।

error: Content is protected !!