पुलिस ने दो स्थानों से पकड़ा जुआ
इटारसी। पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से करीब एक दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार कर उनसे 13 हजार रुपए जब्त किये हैं।
पुलिस के अनुसार शाम करीब साढ़े चार बजे पोर्टरखोली में जुआ होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने यहां से अब्दुल रहीम, हेमंत भदरेले, नितिन बरखने, नीलू ठाकुर, करीम को गिरफ्तार कर उनसे 7 हजार रुपए नगदी और ताश की गड्डी जब्त की है। इसी तरह से शाम साढ़े पांच बजे सैलानी बाबा के सामने से अजय अमरोही, अमित बनोरिया, मनीष खरे, मुन्ना मोरिया को गिरफ्तार कर 6 हजार रुपए नगदी जब्त किये हैं।