इटारसी। खुशियों के अवसर पर बाजा बजाकर अपनी रोजी-रोटी कमाने वाले एक व्यक्ति से तीन लोगों ने धोखाधड़ी करके उसकी मेहनत की कमाई के बीस हजार रुपए लेकर भाग गये। उन्होंने खुद को पुलिस कर्मी बताया और तलाशी लेने का नाटक करते हुए रुपए लेकर भाग निकले।
थाना इटारसी में दी तहरीर में पुट्टन कटारिया पिता कुंजीलाल, निवासी 12 वीं लाईन इटारसी जिला नर्मदापुरम ने बताया कि आज 05 अप्रैल 2025 को सुबह करीब 11 बजे 9 वीं लाइन मन्टू जैन के पान के टप पर तीन लोग हेलमेट पहने आये और उन्होंने मुझसे कहा कि हम पुलिस वाले हैं, हमारी यहां ड्यूटी लगी है, तुम्हारी जेब चैक करना है। मेरे पास 18000 से 20,000 रुपये रखे थे, उन तीनों लोगों ने मेरे पैसे छुड़ा लिये और भाग गये।
पुत्तन ने बताया कि वह रोज की तरह बाजार से घर लौट रहे थे। तीन लोगों ने उसको रोका और कहा कि हम पुलिस वाले हैं, चैकिंग चल रही है आपके पास क्या है, चैकिंग कराओ। उसने कहा कि वह घर जा रहा है, उसके पास कुछ नहीं है। उन्होंने जेब चैक किये और उसमें पैसे निकले तो पूछा कि ये कहां से आए, मैंने कहा कि मेरी मेहनत की कमाई के हैं, तो उन्होंने उस पर हमला करने का प्रयास किया, हमला तो नहीं कर पाये, लेकिन पैसा लेकर भाग गये।