पुलिस विभाग कालेजों में लगायेगा सुझाव व शिकायत पेटी

होशंगाबाद। पिछले वर्ष अप्रतिम संस्था द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में एसपी अरविंद सक्सेना ने छात्राओं व अप्रतिम संस्था की मांग पर छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर विद्यालय एवं महाविद्यालय कैंपस में सुझाव-पेटी लगाए जाने का आश्वासन दिया था। छात्राओं व अप्रतिम सोसायटी ने यह सुझाव दिया था कि ऐसे करने से छात्राये अपनी समस्या पुलिस को बता सकती है। शुक्रवार को संस्था सदस्यों ने इस हेतु पुन: पुलिस अधीक्षक से निवेदन किया था। जिस पर एस.पी महोदय ने तत्काल आदेश देकर सभी स्कूलों में सुझाव-पेटी लगाने को कहा। इस कार्य के लिए युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष एवं संस्था प्रमुख प्रांशु राने एवं संस्था सदस्यों ने एस.पी महोदय के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि जो बालिकाएं सामाजिक डर से चुपचाप अन्याय सहती रहती थी और पहचान उजागर होने के डर से शिकायत नही करती थी वे भी अब अत्याचारियों की शिकायत कर सकेंगी।गौरतलब है कि अप्रतिम संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष छात्राओं व पुलिस अधिकारियों के मध्य संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।इस वर्ष भी जुलाई माह के अंत मे यह कार्यक्रम जिले भर में आयोजित किये जायेंगे ।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: