---Advertisement---
Learn Tally Prime

पूजा-अर्चना और सैर-सपाटा से हुई नए वर्ष की शुरुआत

By
On:
Follow Us

इटारसी। अंग्रेजी नएवर्ष की शुरुआत हजारों लोगों ने मंदिर में जाकर पूजा-अचर्ना की तो पिकनिक स्थलों पर सैर-सपाटा करने भी लोग पहुंचे। कुछ लोगों ने मूवी देखकर अपने वर्ष की शुरुआत की। बीती रात देर तक पटाखों की धूम रही
तो आसमान आतिशबाजी से रंगीन रहा। लोगों ने अपने परिजनों, मित्रों, रिश्तेदारों और सहयोगियों को नएवर्ष की शुभकामनाएं दीं। सोशल मीडिया पर भी हजारों लोगों ने शुभकामना संदेशों से अपनों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
नए साल पर सुबह शहर के बूढ़ी माता मंदिर, हनुमानधाम मंदिर, स्वप्नेश्वर हनुमान मंदिर, खेड़ापति मंदिर में सैंकड़ों श्रद्धालुजन पहुंचे तो हजारों लोगों ने तिलकसिंदूर और सलकनपुर जाकर माता से नए वर्ष में अपने लिए सुख-समृद्धि
मांगी।
it01012017हजारों लोगों ने तवानगर पहुंचकर पिकनिक मनायी तो सतपुड़ा में बागदेव क्षेत्र में स्थित शरददेव मंदिर में लोगों ने जाकर बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की और कुंडी नामक स्थान पर देवल मंदिर काली समिति के तत्वावधान
में आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इसी तरह हजारों लोगों ने होशंगाबाद स्थित नर्मदा घाट पहुंचकर नर्मदा स्नान के बाद पूजा-अर्चना करके अपने दिन की शुरुआत की। कई ग्रुप के सदस्य भीलटदेव पहुंचकर पूजा-अर्चना करके
समीप के ईको टूरिज्म के पार्क में पिकनिक मनाने भी पहुंचे थे।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity
error: Content is protected !!