पूर्णाहुति के साथ श्री शतचंडी महायज्ञ का समापन

पूर्णाहुति के साथ श्री शतचंडी महायज्ञ का समापन

इटारसी। श्री बूढ़ी माता मंदिर में 7 दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ का रविवार को पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया। यज्ञ की पूर्णाहुति में विधायक सीतासरन शर्मा सहित अनेक गणमान्यजन शामिल हुए। समापन मौके पर आरती के बाद यहां देवी भजन गायक बसंत बतरा ने देवी जागरण का भी आयोजन किया। श्री शतचंडी महायज्ञ के साथ ही यहां मंदिर के पीछे स्थित मैदान पर मेला भी लगाया गया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साढ़े चार दशक से श्री बूढ़ी माता मंदिर में श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन होता है।

6 it 2इस वर्ष भी पूर्ण श्रद्धा और आस्था के साथ पिछले सात दिनों से जारी यज्ञ की पूर्णाहुति आज महायज्ञ के सातवे और अंतिम दिन यज्ञाचार्य पं. रामगोपाल शास्त्री ने पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना पश्चात यज्ञ में पूर्णाहुति करायी। इस दौरान विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, दीपक अठौत्री, देवेंद्र पटेल, जगदीश मालवीय सहित बूढ़ी माता मंदिर सेवा समिति के सदस्य उपस्थित थे। पूर्णाहुति के बाद महाआरती की गई। कन्याभोज के बाद महाप्रसादी का वितरण किया। प्रसाद पाने के लिए श्रद्धालुओं को लाइन में लगाया गया। देर शाम के बाद तक यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!