पूर्व नपाध्यक्ष के निवास पर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa)

इटारसी। अयोध्या में श्रीराम मंदिर (Shriram Mandir in Ayodhya) निर्माण के भूमिपूजन के शुभारंभ अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा राजेन्द्र अग्रवाल (Sudha Rajendra Agrawal) के निवास पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।इस दौरान विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल (Kalpesh Agrawal), सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी (Raja Tiwari), युवा भाजपा नेता गोविंद श्रीवास्तव (Govind Shirivastava), शैलेश मंटू ओसवाल (Shailesh Mantu Oswal), गोपाल शर्मा, शुभम राठौर, असलम खान, सरदार बेअंत सिंह बंजारा, जतिन बतरा आदि ने रामधुन में शामिल होकर सर्वधर्म समभाव की मिसाल पेश की।
ध्वजारोहण और हनुमान चालीसा पाठ
होशंगाबाद। श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने के अवसर पर रामभक्त कारसेवकों ने यहां श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर (Khedapati Hanuman Mandir) में एकत्र होकर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया। कारसेवकों (Kar sevak) ने माधव सन्यास आश्रम पहुंचकर संत श्री माधवानंद का आशीर्वाद लिया और आश्रम में इस अवसर पर भगवा ध्वजा भी लगायी। जैसे ही भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ जयस्तंभ चौक (Jaistambh Chowk) पर पहुंचकर आतिशबाजी कर मिठाई वितरित की।
इस अवसर पर हंस राय, दिनेश तिवारी, अजय श्रीवास्तव, नारायण खंडेलवाल, अर्पित मालवीय, गजेन्द्र मालवीय, योगेश सेठा, आजाद सिरवैया, गोविन्द दुबे, विजय राजपूत, शिशिर दुबे, कैप्टन करैया, रितिक राय, सोनू ठाकुर, आदित्य सेठा सहित अनेक कारसेवक उपस्थित थे।