पेयजल संकट : सीएमओ से मिले नागरिक
इटारसी। शहर के वार्ड क्रमांक 31 में पेयजल संकट की स्थिति से परेशानी वार्ड के लोगों ने शुक्रवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी से मिलकर समस्याओं की जानकारी दी। वार्डवासियो का नेतृत्व पूर्व पार्षद नीलेश मालोनिया ने किया।
पूर्व पार्षद नीलेश मालोनिया के नेतृत्व में वार्ड 31 के पुराना गल्ला मंडी क्षेत्र के लोगों ने शुक्रवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरिओम वर्मा से मिलकर यहां हो रही पेयजल की समस्या से अवगत कराया। वार्डवासियों की समस्या को सुनकर सीएमओ श्री वर्मा ने तत्काल सब इंजीनियर आदित्य पांडेय और जल शाखा के रविन्द्र जोशी को मौके पर भेजा और समस्या का निदान कराया। वार्डवासियों का कहना है कि यहां पिछले तीन महीने से पानी की भारी किल्लत थी जिसको लेकर आज वार्ड के लोग सीएमओ से मिले थे। सीएमओ ने तुरंत ही संबंधित अधिकारियों को भेजकर समस्या का निराकरण कराया।