पैसेंजर ट्रेनें निरस्त, छोटे स्टेशनों के यात्री होंगे परेशान

इटारसी। रेलवे ने ट्रैफिक ब्लॉक के कारण छह ट्रेनें निरस्त कर दी हैं, इससे छोटी स्टेशनों के यात्रियों को काफी परेशानी होने वाली हैं। ये ट्रेनें 11 जुलाई से आगामी आदेश तक निरस्त कर दी हैं। इससे इटारसी से कटनी, सतना, इंदौर, जबलपुर के यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी।
पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल पीआरओ आईए सिद्दीकी के अनुसार पश्चिम मध्य रेल पर रेलपथ अनुरक्षण कार्य के लिए जुलाई में यातायात ब्लाक लिया जा रहा है। इस कारण से 51673 इटारसी-सतना पैसेन्जर, 51674 सतना-इटारसी पैसेन्जर, 51767 कटनी-सतना पैसंजर, 51768 सतना-कटनी पैसेंजर,11701 को 11 जुलाई से अगली सूचना तक तथा जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस को 12 जुलाई से और 11702 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस को 13 जुलाई से अगली सूचना तक निरस्त किया गया है।

वैकल्पिक व्यवस्था नहीं
रेल प्रशासन के इस निर्णय से इटारसी से सतना, कटनी और जबलपुर से इंदौर के बीच के स्टेशनों के यात्रियों को यातायात में काफी परेशानी होगी। पहले रेलवे ने जब भी पैसेंजर ट्रेनें निरस्त की हैं तो अन्य पैसेंजर ट्रेनों को इनके स्टापेज वाले स्टेशनों पर रुकने की व्यवस्था की है, आज जो जानकारी आयी है, उसमें अन्य ट्रेनों को विकल्प के तौर पर स्टापेज का कोई जिक्र नहीं है। बता दें कि इटारसी-कटनी-सतना के बीच पैसेंजर ट्रेन से रोजाना हजारों यात्री आना-जाना करते हैं। रेलवे के इस निर्णय से गुर्रा, सोनतलाई, बागरातवा, गुरमखेड़ी, बनखेड़ी, और ऐसी ही छोटे स्टेशनों के यात्रियों को परेशानी होना पड़ेगा जो हर रोज सब्जी, दूध सहित अन्य चीजें बेचने के लिए इटारसी आते हैं साथ ही जबलपुर से व्यापार करने वाले, हाईकोर्ट जाने वालों को काफी परेशानी होने वाली है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!