पॉवर लिफ्टिंग की जिला टीम का चयन
पॉवर लिफ्टिंग की जिला टीम का चयन
इटारसी। 41 वीं मप्र पॉवर लिफ्टिंग सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, मास्टर्स बालक /बालिका, पुरुष/महिला चैम्पियनशिप 7, 8 एवं 9 जुलाई को इंदौर में हो रहा है।
इंदौर कार्पोरेशन पॉवर लिफ्टिंग एसोशिएशन इंदौर मप्र के तत्वावधान में होने जा रही प्रतियोगिता में इटारसी से जिला टीम, कोच मैनेजर जगदीश जुनानिया एवं मनोज बोहित के नेतृत्व में टीम का चयन किया गया है। टीम में संदीप, आशीष मेहतो, आकाश बोहित, शेख शाहबाज, गौरव चौधरी, शुभम साकल्ले, भूपेश रॉर और जागृति शामिल हैं।
CATEGORIES Narmadanchal
TAGS Hot News