पोषण पखवाड़ा अंतर्गत जागरुकता कार्यशाला हुई

पोषण पखवाड़ा अंतर्गत जागरुकता कार्यशाला हुई

इटारसी। जनपद पंचायत केसला सभाकक्ष में राष्ट्रीय पोषण पखवाडा 8-22 मार्च और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत जागरुकता शिविर सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता विकासखंड महिला सशक्तिकरण अधिकारी सतीश भार्गव ने की। कार्यक्रम में बीएमओ डॉ. सतीश रघुवंशी, ईसीसीई समन्वयक वीरेन्द्र सिंह राजपूत, समस्त पर्यवेक्षक, सेक्टर केसला की आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित थी।
बैठक में परियोजना अधिकारी योगेश घाघरे ने पोषण पखवाड़ा के दौरान 8 से 22 मार्च 2020 तक होने वाली गतिविधियों की जानकारी कैलेंडर, अग्रिम कार्ययोजना, विभागों का समन्वय, क्रियान्वयन संबंधी प्रशिक्षण का प्रजेंटेशन दिया। विकासखंड महिला सशक्तिकरण सतीश भार्गव ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का मुख्य उद्देश्य बालिका-बालकों के भेदभाव को समाप्त कर बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, सम्मान सुनिश्चित करना है। लिंग आधारित भूण ह्त्या को रोकना, बालिकाओं की शिक्षा सुनिचित करना एवं शाला त्यागी बालिकाओं को पुन: विद्यालय भेजना तथा बालिकाओं के सर्वांगीण विकास, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान अन्तर्गत किये जा रहे प्रयासों में डॉटर क्लब का गठन, शक्ति वंदन, कन्या पूजन, नारी की चौपाल, घर की पहचान बेटी के नाम तथा ग्राम, वार्ड स्तर पर बेटी वाहिनी का गठन की जानकारी दी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!