
पोषण पखवाड़ा : पंचायत प्रतिनिधियों के साथ चर्चा
इटारसी। पोषण पखवाड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत मेहरागांव सेक्टर में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ गतिविधि का आयोजन किया। कार्यक्रम में सरपंच जितेन्द्र पटेल, सचिव अखिलेश चौधरी, मुस्कान डे केयर सेंटर प्रभारी नितिन वर्मा, पर्यवेक्षक रेखा चौरे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संगीता चौधरी, गुड्डी बाई, सुनंदा सहायिका ग्राम के महिला, पुरुष उपस्थित हुए।
पोषण चर्चा में ऊपरी आहार कब से शुरू करना चाहिए, कितनी मात्रा में, कितनी बार खिलाना चाहिए व गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों व महिलाओं की पोषण संबंधी जरूरत के लिए पुरुष वर्ग को भी ध्यान रखना चाहिए। साथ ही गर्भवती धात्री माताओं के पोषण या खाने पीने के लिए पति को भी पूरा सहयोग करना चाहिए। शून्य से 5 वर्ष के बच्चों की वृद्धि निगरानी के बारे में बताया कि प्रतिमाह आंगनवाड़ी केंद्रों में 0 से 5 वर्ष के बच्चों का वजन, लंबाई, ऊंचाई लेकर पोषण स्तर निकाला जाता है। पोषण स्तर के आधार पर माताओं को पोषण परामर्श दिया जाता है यदि बच्चे का पोषण स्तर अतिकम है तो एनआरसी में बच्चों को भर्ती कराया जाता है। इस तरह से बच्चों की वृद्धि निगरानी की जाती है। इस मौके पर ग्राम में पोषण जागरूकता रैली निकाली गई और कोरोना वायरस के लक्षण व सावधानी के बारे में जानकारी दी।