पोस्टर से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण को संरक्षित करने एवं वायु प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य से स्टॉफ एवं छात्राओं द्वारा पौधरोपण किया गया।
कन्या महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण के साथ ही छात्राओं द्वारा पोस्टर के माध्य्म से पर्यावरण संरक्षण के संकेत दिए। प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन ने सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने व उनकी देखभाल करने हेतु प्रेरित किया जिससे पर्यावरण संरक्षित हो सके। प्राणीशास्त्रप विभाग के डॉ. संजय आर्य ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना, प्राकृतिक संसाधनों को बचाना तथा पर्यावरण के लिए कार्य करना है। इस दिवस पर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वच्छता बनाए रखने व प्लोस्टिक पॉलीथीन के उपयोग को रोकने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ. श्रीराम निवारिया, मंजरी अवस्थी, आनंद कुमार परोचे, डॉ. संजय आर्य, डॉ. पुनीत सक्सेना, राजेश कुशवाह एवं् समस्त शैक्षणिक स्टॉफ तथा महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं।