प्रआ योजना की पात्रता सूची सार्वजनिक करने की मांग
इटारसी। प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के कार्यकाल में 2014 से प्रारंभ प्रधानमंत्री आवास योजना में जमा की गई राशि और पात्रता सूची की जांच की मांग करते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय ने कहा कि नगरीय निकायों व पंचायतों ने भाजपा नेताओं के कहने पर भूमिहीनों, खाली प्लाट, कच्चे मकानों पर अपनों को उपकृत किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना में हजारों की राशि स्थानीय निकायों, पंचायतों ने जमा करा ली परन्तु मकानों की संख्या सीमित ही बन रही है और जमा राशि का उपयोग कहां किया इसकी जानकारी जमा करने वाले हितग्राहियों को दी जाना चाहिये।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता केलू उपाध्याय ने इटारसी नगरपालिका द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में जमा की गई राशि, पात्रता सूची व वर्तमान में निर्माणाधीन मकानों की लागत, अतिरिक्त राशि, लोन प्रकरणों के साथ ही पूर्व में आईएचडीपी योजना के मकानों की सूची व सुपुर्दगी की जांच की मांग करते हुए कहा कि इन योजनाओं का लाभ लेने वाले कई बड़े खुलासे भाजपा सरकार के उजागर होंगे।