प्रदीप कौरव (Pradeep Kaurav) प्रदेश में तीसरे स्थान पर

Post by: Manju Thakur

सुमित (Sumit) जिले की प्रावीण्य सूची (Merit list) में
इटारसी। आज घोषित हुए हाईस्कूल परीक्षा परिणामो ( MP BOARD HIGH SCHOOL RESULT) में प्रदेश की सूची में 300 में से 299 अंक हासिल कर प्रदीप ने  तीसरा स्थान ( third) प्राप्त किया। कावेरी स्टेट कालोनी निवासी प्रदीप सिंह कौरव (Pradeep Singh)  पिता रूपसिंह कौरव न्यास कॉलोनी (Nyas Colony) स्थित नालंदा मॉडल स्कूल ( Nalanda Model School) के विद्यार्थी है।
बता दे कि घर में प्रदीप से बड़ी तीन बहने भी पूर्व वर्षों में प्रदेश एवं जिले की प्रावीण्य सूची में अपना नाम दर्ज करवा चुकी है। प्रदीप की सबसे बड़ी बहन राजेश्वरी कौरव (Rajeshwari Kourav) वर्तमान में डीएसपी (DSP) पद पर है, वही एक अन्य बहन ऋचा कौरव नायब तहसीलदार (Nyab Tahsildar) है। आज दसवी का परीक्षा परिणाम आने पर प्रदीप के घर खुशी का माहौल है। उसके पिता रूपसिंह कौरव ने एलएलवी तक शिक्षा हासिल की है, वे सरस्वती शिक्षा समिति के सचिव हैं और पत्ती बाजार में किराना दुकान संचालित करते हैं।
इसी तरह नालंदा मॉडल स्कूल के विद्यार्थी सुमित पटेल (Sumit Patel) ने जिले की प्रावीण्य सूची में 300 में से 294 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर अपना नाम दर्ज कराया है।
प्रदीप और सुमित की इस उपलब्धि पर परिजनों, शाला स्टाफ सहित शुभचिंतकों ने हर्ष जताया है।

15% Off
Coupon

टैली अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी द्वारा नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है. आज ही संपर्क करें.

More Less
Expires on: 30-11-2024

0 Reviews

Write a Review

Leave a Comment

error: Content is protected !!