प्रधानमंत्री आवास योजना : आवास मेला 25 को
इटारसी। प्रधानमंत्री आवास योजना एएचपी घटक के ईडब्ल्यूएस भवनों के जिन हितग्राहियों द्वारा 20 हजार रुपए नगर पालिका कार्यालय में जमा कर दिये हैं, उनको बैंक लोन दिलाने के लिए 25 जून को सुबह 11 बजे से नगर पालिका कार्यालय में आवास मेला आयोजित किया गया है। इस आवास मेले में पहुंचकर लाभ उठाने का अनुरोध नगर पालिका अधिकारी ने किया है।
CATEGORIES Narmadanchal
TAGS Hot News