इटारसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इटारसी आ सकते हैं। प्रधानमंत्री की सभा रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान पर होने की संभावना है। भाजपा के सूत्रों का कहना है कि अभी स्थान निश्चित नहीं हुआ है, लेकिन पूरे जिले में बड़ा मैदान सिर्फ इटारसी में ही है और प्रधानमंत्री की सभा इटारसी में ही होने की पूरी संभावना है। दरअसल, आज यात्रा प्रभारी और भोपाल के हुजूर से विधायक रामेश्वर शर्मा और सांसद द्वारा रेलवे मैदान का निरीक्षण करने से इस संभावना को बल मिला है।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 फरवरी को इटारसी के रेलवे मैदान पर चुनावी सभा को संबोधित करने आ सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 फरवरी को लोकसभा चुनाव 2019 की चुनावी रण में जाने की शुरुआत नर्मदा के आंचल से करने की इच्छा रखते हैं। प्रधानमंत्री की सभा के लिए आज यात्रा प्रभारी और भोपाल विधायक रामेश्वर शर्मा, सांसद राव उदयप्रताप सिंह, पूर्व मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा, भाजपा के संभाग संगठन मंत्री श्याम महाजन, जिलाध्यक्ष हरिशंकर जैसवाल, नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सुधा अग्रवाल, नगर भाजपा अध्यक्ष नीरज जैन, भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष राहुल चौरे, राकेश जाधव, जयकिशोर चौधरी सहित अन्य लोगों ने रेलवे मैदान का निरीक्षण किया।
प्रधानमंत्री की सभा के विषय में प्रभारी रामेश्वर शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री पावन नर्मदा के आंचल से मप्र के चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र में 15 को उनका दौरा प्रस्तावित है, आज स्थान देखा है। 9 फरवरी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह इटारसी आ रहे हैं। हम अपनी रिपोर्ट उनको देंगे, उसी दिन स्थल का चयन निश्चित किया जाएगा। मां नर्मदा का आशीर्वाद लेकर ही चुनावी अभियान का मप्र से आगाज होगा। प्रधानमंत्री ने इससे पहले बाबा विश्वनाथ की नगरी और मां गंगा की गोद चुनी थी, अब नर्मदा की गोद से अपना चुनावी अभियान प्रारंभ करेंगे। अभी विस्तृत कार्यक्रम नहीं आया है, यह प्रधानमंत्री कार्यालय से ही जारी होगा। अब तक की सूचना के अनुसार प्रधानमंत्री दोपहर 1 बजे आएंगे। सांसद राव उदयप्रताप सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री आ रहे हैं, यह हमारे लिए सौभाग्य का विषय है।
पहली बार आएंगे प्रधानमंत्री
देश के प्रधानमंत्री इटारसी में पहली बार आ रहे हैं। इससे पहले किसी भी प्रधानमंत्री का इटारसी का न तो दौरा हुआ और ना ही कोई सभा हुई है। नरेन्द्र मोदी इटारसी में आने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे। सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने बताया कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री इस अंचल से शुरुआत कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 को इटारसी आ सकते हैं
For Feedback - info[@]narmadanchal.com








