प्रभारी मंत्री से की लैब टेक्निशियन की मांग

प्रभारी मंत्री से की लैब टेक्निशियन की मांग

इटारसी। स्वास्थ्य विभाग में मंत्री प्रतिनिधि संजय मिहानी ने होशंगाबाद में जिला योजना समिति की बैठक में शामिल होने आये प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा से इटारसी के सरकारी अस्पताल में रोगी कल्याण समिति के माध्यम से लेब टेक्निशियन की व्यवस्था करने की मांग की है।
श्री मिहानी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से शासकीय चिकित्सालय में लेब टेक्निशियन का पद रिक्त है, जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वैकल्पिक व्यवस्था हेतु रोगी कल्याण समिति से लेब टेक्निशियन की व्यवस्था एवं इस संस्था में वार्ड ब्वाय, डाटा एंट्री आपरेटर एवं अन्य की व्यवस्था रोगी कल्याण समिति से कराने हेतु अनुमोदन करने की मांग की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखतवा में पोस्टमार्टम रूम होने के बावजूद भी यहां से पोस्टमार्टम हेतु इटारसी भेजा जाता है, जिसके चलते संबंधितों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस दौरान प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा ने उक्त पत्र कलेक्टर को सौंपते हुए उक्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार अधीक्षक डॉ.एके शिवानी ने प्रभारी मंत्री प्रतिनिधि के माध्यम से एक पत्र सौंपा, जिसमें मेडिकल विशेषज्ञ दो पद, सर्जिकल विशेषज्ञ दो पद एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ एक पद पर चिकित्सकों की नियुक्ति की मांग की है। अधीक्षक का कहना है कि उक्त विशेषज्ञों के अतिमहत्वपूर्ण पद रिक्त होने के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!