इटारसी। आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संगीता नरेंद्र सोलंकी ने ग्राम बान्द्राभान में प्राथमिक शाला भवन का भूमिपूजन किया । 12.28 लाख की लागत से बनने वाले इस भवन में दो कक्ष होंगे। इस अवसर पर डीपीसी पटैल उपसरपंच लीलाधर बावरिया श्याम पासी धनराज बावरिया सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर डाक्टर शर्मा ने कहा कि बान्द्राभान धार्मिक कारणो से प्रसिद्ध है परंतु आज खनिज के लिए प्रसिद्ध हो गया है। अब पालकों का दायित्व है कि वे शासन की योजनाओं का लाभ उठाते हुए बच्चों को अच्छी शिक्षा दें।
प्राथमिक शाला भवन का किया भूमिपूजन
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







