फर्जी कॉल कर लूटने की योजना अपना रहे बदमाश

फर्जी कॉल कर लूटने की योजना अपना रहे बदमाश

बनखेड़ी।आपके मोबाइल पर यदि पैसे जमा करने का मैसेज या कोई कॉल आता है तो आप सावधान हो जाइए। बनखेड़ी के वार्ड क्रमांक 11 के निवासी चंद्रभान सिंह पिता पन्नालाल गढ़वाल ने पुलिस थाने बनखेड़ी में आवेदन लिखित आवेदन देकर इस बात की सूचना दी है कि उनके मोबाइल पर मो. नंबर 7099334637 से अलग अलग 5000 ₹ के 2 मैसेज उनके मोबाइल पर जमा करने के आए और उनके मोबाइल पर कॉल करके अज्ञात व्यक्ति द्वारा यह कहा गया कि मैंने आपके खाते में ₹10000 जमा कर दिए हैं और बाकी 10000 रु . और जमा कर रहा हूं आप 20 हज़ार रुपए मेरे फोन पे पर ट्रांसफर कर दें । चंद्रभान गढ़वाल चूंकि सामाजिक क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो उन्होंने तत्काल इस बात की जानकारी भारतीय स्टेट बैंक की शाखा बनखेड़ी दी। पता लगाया तो खाते में किसी प्रकार की कुल राशी नहीं आई। उन्होंने पुलिस थाना बनखेड़ी में भी शिकायत की। उनकी शिकायत करने के पीछे सबसे बड़ा उद्देश्य यह था कि आगामी भविष्य में इस प्रकार की वारदात का कोई और शिकार न हो जावे। इसलिए गढ़वाल ने शिकायत करते हुए अपील की है किस प्रकार के किसी भी प्रकार के फोन या मैसेज पर ध्यान ना दिया जावे एवं किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा की जा रही धोखाधड़ी से अपने आप को बचाएं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!