फ्रीडम फाइटर गिरोटिया का सम्मान 9 को
इटारसी। शहर को एक बार फिर सम्मानित होने का अवसर मिल रहा है। सरकार द्वारा गोवा मुक्ति आंदोलन के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मूलचंद गिरोटिया को राष्ट्रपति के कार्यक्रम एट होम में सम्मानित किया जाएगा। न्यास कालोनी निवासी श्री गिरोटिया को 9 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा।
नयी दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में 9 अगस्त को भारत छोड़ा आंदोलन की वर्षगांठ के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम एट होम में 90 वर्षीय मूलचंद गिरोटिया का सम्मान होगा। नयी दिल्ली में वे अपने पुत्र आलोक गिरोटिया के साथ मप्र भवन में हैं। राष्ट्रपति भवन में यह कार्यक्रम 9 को शाम 7:15 बजे से होगा।