
बचपन प्ले स्कूल का फाउंडर डे मनाया
इटारसी। आज बचपन प्ले स्कूल में फाउंडर डे पर संचालक दीपक दुगाया, सुशांत शर्मा, स्कूल हेड मंजू ठाकुर, स्टाफ और नन्हे मुन्ने बच्चो ने केक काट कर खुशियाँ मनाई। इस मौके पर टीचर्स और बच्चो द्वारा कई मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। ज्ञात हो की एसके एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली द्वारा संचालित बचपन प्ले स्कूल और एकडेमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल १६ साल से भारतवर्ष में सर्वश्रेष्ठ प्ले स्कूलों में शुमार है। वर्ष 2019 में ग्लोबल चाइस अवाड्र्स ने बचपन प्ले स्कूल को भारत के सबसे शीर्ष शिक्षा ब्रांड के रूप में सम्मानित किया।
CATEGORIES इटारसी समाचार