बच्चे सीख रहे क्रिकेट और फुटबाल के गुर
इटारसी। गर्मी में बच्चों के स्कूल की छुट्टियां लग चुकी हैं। ऐसे में बच्चे अपने-अपने पसंद के विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। बच्चों को प्रशिक्षण के लिए ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर भी लगते हैं। ऐसे ही क्रिकेट और फुटबाल के प्रशिक्षण शिविर गांधी मैदान और एमजीएम कालेज के मैदान में चल रहे हैं।
गांधी मैदान पर गेंद को कैच करने का गुर सीखते ये बच्चे शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए हैं। यहां इनको इंडियन क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में लगे शिविर में वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी क्रिकेट की बारीकियां सिखा रहे हैं। रविवार को यहां आधा सैंकड़ा बच्चे क्रिकेट सीखने पहुंचे थे। वरिष्ठ खिलाड़ी राकेश पांडेय, मनीष सेतपलानी, अमित जयसवाल व संजय विश्वकर्मा ने बच्चों को क्रिकेट की तकनीकी जानकारी दी और अन्य बारीकियों से अवगत कराया। बच्चों को बताया गया कि मैच व अभ्यास के दौरान किस तरह तनाव रहित रहकर अपने खेल कौशल पर फोकस रखना है। खेल में अनुशासन के महत्व को बताया। उन्हें यह भी बताया कि हार-जीत को एक समान लेते हुए अपने विपक्षी खिलाडिय़ों के अच्छे खेल का सम्मान करना भी खेल का एक हिस्सा है। अब धीरे-धीरे पर निश्चित रूप से कैम्प में आकर युवाओं को खेल की बारीकियों को आत्मसात करने व अपने साथियों का सम्मान करने की भावना का प्रादुर्भाव हो रहा है। आगामी दिनों में यहां बल्लेबाजी पर मजबूत पकड़, बैट पकडऩे का सही तरीका, स्टेंडिंग पोजिशन, फुटवर्क, गेंद पर फोकस, शॉट सलेक्शन, टाइमिंग, सामने वाली टीम की फील्डिंग पॉजिशन को देखकर बैटिंग जैसी जानकारी और बॉलिंग के तरीके सहित क्षेत्र रक्षण की बारीकी सिखाई जाएंगी।
एमजीएम कालेज मैदान पर फुटबाल
शासकीय महात्मा गांधी स्मृति महाविद्यालय के मैदान पर ड्रीम्स सांई संस्था व मध्यप्रदेश युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन फुटबाल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यहां भी लगभग आधा सैंकड़ा बच्चे फुटबाल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
गर्मी की छुट्टियां चल रही है और इन छुट्टियों का इस्तेमाल ज्यादातर बच्चे समरकैंप में फुटबाल की बारीकियां सीखने में कर रह हैं। शासकीय एमजीएम कालेज मैदान में सुबह 5 बजे से 8 बजे तक फुटबॉल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मैदान पर लगभग 50 बच्चे प्रशिक्षण ले रहे रहे हैं। भले ही देश में क्रिकेट का बोलबाला हो, लेकिन फुटबाल की चाहत भी कम नहीं है। एमजीएम कालेज के मैदान पर वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ी प्रदीप जाधव, सपन राय, प्रदीप कलसिया, भानू सहित अन्य फुटबाल खिलाड़ी बच्चों को फुटबाल खेलना सिखा रहे हैं। यहां सीखने आ रहे नन्हें फुटबालर को फुटबाल जगल करना, संतुलन बनाना, खेल के दौरान गेंद पर नियंत्रण करना सिखाया जा रहा है। जांघों का इस्तेमाल, सिर का इस्तेमाल, घुटनों और पंजे का इस्तेमाल कैसे किया जाए, ये सारी कला सिखाई जा रही है। इसके साथ ही उनको फुटबाल खिलाकर उनकी प्रतिभा भी परखी जा रही है। बच्चों में यहां फुटबाल का जुनून देखते ही बन रहा है। शासकीय एमजीएम कालेज मैदान पर करीब पचास बच्चे फुटबाल की बारीकियां सीखने के लिए सुबह-सुबह ही पहुंच जाते हैं। इन बच्चों में छोटे-छोटे लड़कों के अलावा लड़कियां भी शामिल हैं।