बदमाश को चाकू के साथ गिरफ्तार किया

इटारसी। पुलिस ने तरोंदा रोड मुक्तिधाम के पास से एक बदमाश को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। दरअसल पुलिस को मुखबर से सूचना मिली थी तो एसआई अनूप बघेल ने दल-बल के साथ मौके से युवक को पकड़कर उसकी जांच की तो उसके पास चाकू बरामद हुआ। सिटी पुलिस ने गुरुवार को दोपहर लगभग एक बजे तरोंदा रोड मुक्तिधाम के सामने से युवक महीपाल पिता सुरेश मोरे निवासी शंकर मंदिर मेहरागांव को गिरफ्तार किया है। उसके पास से तलाशी में एक चाकू बरामद किया गया। आरोपी पर 25 आम्र्स एक्ट का मुकदमा पंजीबद्ध किया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!