बनखेडी में भी कोरोना ने दी दस्तक

बनखेडी में भी कोरोना ने दी दस्तक

बनखेड़ी। होशंगाबाद जिले के अंतर्गत आने वाले बनखेडी (Bankhedi) में भी कोरोना वायरस (Corona) ने दस्तक दे दी है। बनखेड़ी के ग्राम डगरहाई में एक महिला कोरोना पाज़िटिव (Corona Positive) मिली हैं जिसकी बनखेड़ी शासकीय अस्पताल बीएम‌ओ डॉ परिहार (Bankhedi Government Hospital BMO Dr Parihar) ने कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive)होने की पुष्टि की हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!