
बम्हनगांव प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
इटारसी। समीपस्थ ग्राम बह्मनगांवखुर्द में बम्हनगांव खुर्द प्रीमियम लीग बीपीएल क्लब द्वारा रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ बीती रात विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, भाजपा नेता राजू बकोरिया सिकंदर, संतोष राजवंशी, निर्मल पटेल, शिवनारायण चौरे, छोटेलाल बकोरिया, अरविंद चौरे, निहाल पटेल की मौजूदगी में किया।
शुभारंभ अवसर पर पहला मैच निमसाडिय़ा व नौहर के बीच हुआ। इस मैच में नौहर की टीम ने जीत दर्ज की। समिति सदस्य छोटेलाल बकोरिया ने बताया कि प्रतियोगिता का तीसरा वर्ष है। इस वर्ष 40 से अधिक गांवों की टीमें यहां शामिल हो रही हैं। प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 11 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 5 हजार 500 रुपए है। प्रतियोगिता का समापन 15 मार्च को आयोजित होगा।