बहिष्कार : पांच माह से नहीं मिला वेतन, बीईओ को दिया ज्ञापन

बहिष्कार : पांच माह से नहीं मिला वेतन, बीईओ को दिया ज्ञापन

इटारसी। केसला विकासखंड के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत लगभग पांच दर्जन अतिथि शिक्षकों ने 5 महीने का वेतन नहीं मिलने के कारण कक्षाओं का बहिष्कार कर बीईओ के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। अतिथि शिक्षकों को कहना है कि वेतन नहीं मिलने से वे आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं। वेतन मिलने के बाद वे पुन: कक्षाओं में लौट जाएंगे।
सभी अतिथि शिक्षकों ने मिलकर विकास खंड शिक्षा अधिकारी केसला को ज्ञापन सौंपा है। अतिथि शिक्षकों का कहना है कि वेतन नहीं मिलने के कारण उनके परिवार को आर्थिक स्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि विंडो प्रॉब्लम के कारण पेमेंट नहीं हो पा रही है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी होशंगाबाद, विकासखंड शिक्षा अधिकारी केसला और प्राचाय्र शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय केसला को इस ज्ञापन की प्रतिलिपि भी प्रेषित की गई है। अतिथि शिक्षकों का कहना है कि वेतन भुगतान नहीं होने से वे 12 फरवरी से वेतन प्राप्त होने तक शालाओं का बहिष्कार कर रहे हैं। वेतन होने के उपरांत ही वे कक्षाओं में वापस उपस्थित होंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!